राइका जगतेश्वर के वार्षिकोत्सव (मण्डाण) एवं प्रतिभा / शिक्षक सम्मान समारोह — 2024 के अवसर पर विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ श्री जगतेश्वर धाम के महंत श्री श्री १००८ स्वामी भजनानंद गिरी जी महाराज एवं प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी ने दीप प्रज्ज्वलन एवं मंत्रोचारण के साथ किया। महाराज ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने से बाल प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर प्राप्त होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राइका जगतेश्वर के प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी ने अपने संबोधन में सभी उपस्थित जनसमूह का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के साथ ही आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी।
कार्यक्रम में राइका जगतेश्वर के साथ ही सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल सैंजी, आदर्श विद्या मंदिर चपलोडी़,राइका ग्वालखुड़ा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौठा, बुरांसी सैंजी आदि विद्यालयों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
सामुदायिक सहभागिता कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड पाबो के महिला मंगल दल, छानी महिला मंगल दल सैंजी, महिला मंगल दल बुरांसी, महिला मंगल दल धुलेत, महिला मंगल दल सकन्याणा, महिला मंगल दल कुल्याणी , महिला मंगल दल ग्वालखुड़ा और महिला मंगल दल चपलोडी़ ने पारम्परिक थडिया चौंफुला बाजूबंद झुमैलो की प्रस्तुतियां दी।
कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में पेंटिंग, चित्रकला एवं रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस का मुख्य आकर्षण विकास खण्ड स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता रही जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत गढ़वाली, कुमांउनी, जौनसारी नृत्य के साथ ही गुजराती डांडिया नृत्य और कत्थक नृत्य पर आधारित लावणी नृत्य तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटिका का मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन मुख्य अतिथि डा० जीतेंद्र सिंह नेगी प्राचार्य राठ महाविद्यालय पैठाणी द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में विकास खण्ड पाबो के विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रतिभागी महिला मंगल दलों को भी नकद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।
पौराणिक/ ऐतिहासिक प्रस्तुति के अंतर्गत हिमालय पुत्री एवं उत्तराखंड की कुल देवी मां भगवती नंदा राजजात का दिव्य एवं भव्य मंचन किया गया। कार्यक्रम के अंत में मां नंदा की विदाई के समय उपस्थित जनसमूह भाव विभोर हो गया और सबने नम आंखों से नंदा को विदाई दी। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के समापन की घोषणा की !
इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेन्द्र सिंह नेगी के साथ ही रजनीश सेमवाल, फौजिया बानो, रजनी नेगी, मालती रावत, अशोक खण्डूरी, सुनील पंत,हर्षवर्धन भट्ट, शमशुद्दीन मलिक, रचना बहुगुणा, आनंद बलोदी,शशि पंत, शशि बिष्ट, साजिद अली,रश्मि रावत, प्रियंका सैनी, नरेन्द्र सिंह रावत, संतोष सजवाण,पंकज रावत,शिक्षक अभिभावक संघ अध्यक्ष अमर सिंह रावत, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष उषा देवी, राजेन्द्र रौथाण, आशा देवी, गुड्डी देवी, मनोहर रौथाण, घनश्याम नेगी,बीर सिंह रावत, विशंभर खंकरियाल, गोविंद सिंह नेगी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
|
राजकीय इंटर कॉलेज जगतेश्वर में वार्षिकोत्सव के अवसर पर आयोजित हुए विभिन्न कार्यक्रम

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)