राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड के तत्वावधान में राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में जिला बागेश्वर से चौदह छात्राओं ने भाग लिया था। यह जानकारी देते हुए डायट कार्यक्रम संयोजक डॉ. के. एस. रावत ने बताया कि इस कार्यक्रम में जिला बागेश्वर की छात्राओं ने लोकनृत्य में तीसरा और रोल प्ले और समूह चर्चा में दूसरा स्थान हासिल किया।
लोकनृत्य में राजकीय हाई स्कूल आरे की टीम ने भाग लिया था। इस टीम में गरिमा मेहरा, गरिमा बिष्ट, सपना, गायत्री, लक्ष्मी और चंद्रा खेतवाल सम्मिलित थी। रोल प्ले में राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस टीम में दिया, गायत्री, रेनू, ख़ुशी और नेहा ने भाग लिया। समूह चर्चा में राजकीय इंटर कॉलेज गरुड़ की सुनीति आर्या ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कौलाम गरुड़ की अमृता शर्मा और निबंध प्रतियोगिता में इसी कॉलेज की मीनाक्षी पंत ने भाग लिया। जिला स्तर पर राजकीय इंटर कॉलेज कपकोट की शिक्षिका तनुजा बघरी और राजकीय हाई स्कूल आरे के शिक्षक दिनेश चंद्र ने मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में योगदान दिया। जनपद बागेश्वर की टीम के उत्साहजनक प्रदर्शन के लिए जनपद के मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेंद्र सिंह सोन, प्राचार्य डायट दिनेश चंद्र सती, जिला शिक्षा अधिकारी विनय कुमार और कार्यक्रम समन्वयक डॉ. के. एस. रावत ने शुभकामनायें दी हैं।
|
|
राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम में बागेश्वर की टीम के प्रदर्शन पर मिली शुभकामनायें
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






