अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान
अल्मोड़ा, में पाॅच दिवसीय बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (सेवारत प्रशिक्षण) कार्यशाला का समापन डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा द्वारा किया गया। श्री गैड़ा ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान(FLN) के लिए बाल मित्र पुस्तकालय व समुदाय की भागीदारी आवश्यक है। श्री गैड़ा ने शिक्षकों का आह्वान किया कि वे गुणवत्ता संवर्धन के लिए वचनबद्ध एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर कार्य करें। श्री गैड़ा ने कहा कि एफ.एल.एन .के जनपद समन्वयक डॉक्टर हेमचंद जोशी के द्वारा प्रति सप्ताह प्रत्येक विकासखंड के शिक्षकों को निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन व प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी कारण डॉक्टर जोशी को राज्य स्तर पर उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।श्री गैड़ा ने कहा कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने वाले विद्यालयों को जनपद और राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समन्वयक
डॉ० हेम जोशी ने कहा कि शिक्षक, प्रशिक्षण का लाभ विद्यालय तक ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं । डा जोशी ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों को जेंडर, सीखने के प्रतिफल, विद्यालय द्वारा किए गए नवाचारों का समुदाय के साथ साझा करना, डिजिटल साक्षरता, टी. एल.एम कॉर्नर , निपुण भारत मिशन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अध्यापक की भूमिका एवं उत्तरदायित्व,साहित्य और बाल मित्र पुस्तकालय, प्रश्नपत्र निर्माण,आकलन, तनाव प्रबंधन,शिक्षा का अधिकार और राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर समूहवार चर्चा कराई गई ।
कार्यशाला में समन्वयक डॉ० हेम जोशी के साथ डॉ प्रकाश पंत,डा दीपा जलाल,डॉ० सुमन बिष्ट,नमिता वर्मा,दिनेश आर्य, संदीप कुमार ने संदर्भ दाता के रूप में कार्य किया। 
इस अवसर पर डाॅ हरिवंश बिष्ट, रमेश सिंह रावत,पूनम बोरा, ललित मोहन पाण्डे,आर एस कनवाल, डॉ. कमलेश सिराड़ी, ,
मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत,विमला डौढियाल ,प्रशासनिक अधिकारी उमेश चंद मिश्रा उपस्थित थे ।कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हेम जोशी द्वारा किया गया।इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के 11 विकास खंडो के 115 सहायक शिक्षकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया।
|
|
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान पर आधारित कार्यशाला का हुआ समापन
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






