भोपाल, भोपाल मध्यप्रदेश में स्थित मानव संग्रहालय में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल रंग महोत्सव का आज समापन हो गया। इस महोत्सव में देश के बाईस राज्यों के बाल कलाकारों की टीमों ने अपने -अपने राज्यों से संबंधित लोकनृत्य प्रस्तुत किए।
उत्तराखंड से डॉ. शक्ति प्रसाद सेमल्टी और सोहन नेगी प्रवक्ता एस. सी. ई. आर. टी. उत्तराखंड ने प्रतिनिधित्व किया। उनके साथ उत्तराखण्ड के कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय की पंद्रह छात्राओं ने भाग लिया। मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में दीपमाला, ज्योति चौहान और श्याम लाल उत्तराखंड की टीम में सम्मिलित थे। महोत्सव के पहले दिन उत्तराखंड की टीम ने मुख्य अतिथि डॉ. संजय गोयल सचिव विद्यालयी शिक्षा मध्यप्रदेश को जौनसारी टोपी भेंट की।
इस अवसर पर डॉ. गोयल ने कहा कि बाईस राज्यों की टीम द्वारा प्रस्तुत लोकनृत्य एक भारत, श्रेष्ठ भारत की झलक दिखा रही है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि इस कार्यक्रम के माध्यम से नौनिहालों को अपनी संस्कृति के प्रति गौरव की अनुभूति होगी। डॉ. शक्ति प्रसाद सेमल्टी और सोहन नेगी ने न्यूज ओसियन को बताया कि इस उत्सव में लोक संस्कृति के विविध रंग देखने को मिले। इस महोत्सव में पंजाब, मणिपुर, मध्य प्रदेश और चंडीगढ़ की टीम के साथ उत्तराखंड की टीम को पाँच उत्कृष्ट टीमों में स्थान मिला।
|
|
भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय बालरंग महोत्सव का हुआ समापन
विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)






