डायट अल्मोड़ा द्वारा आयोजित बालिका पंचायत में ओवर आल चैमपियनशिप स्यालदे विकासखंड के नाम रही

डाइट अल्मोड़ा में दो दिवसीय बालिका पंचायत का समापन डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा द्वारा किया गया । इस वर्ष बालिका पंचायत की थीम नवभारत के निर्माण में महिला नेतृत्व व बालिकाओं में नेतृत्व कौशल के विकास को बढ़ाना रखी गई थी। विभिन्न प्रतियोगिताओं में मांगल गीत गायन,लोक नृत्य,पोस्टर प्रतियोगिता, काव्य सम्मेलन, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा ऐपण सम्मिलित थे।
बालिका पंचायत कार्यक्रम की समन्वयक डॉक्टर दीपा जलाल प्रवक्ता डाइट अल्मोड़ा द्वारा बताया गया कि प्रत्येक वर्ष बालिका पंचायत का आयोजन इसलिए किया जाता है ताकि बालिकाओं में आत्मविश्वास तथा नेतृत्व कौशल का विकास हो और उनमें अपने भविष्य में कुछ करने व आगे बढ़ने की भावना का विकास हो। समापन सत्र में डाइट के प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा ने बालिकाओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी तथा कहा कि वे भविष्य में भी इन रचनात्मक कार्यों में भाग लेते रहें।
बालिका पंचायत के सह समन्वयक डॉक्टर हेम चन्द्र जोशी के द्वारा बालिकाओं को 21 सदी के कौशलों में पारंगत होने की बात कही गई। समापन के अवसर पर नीलम नेगी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने कहा कि रचनात्मक कार्यों में निरंतरता का होना जरूरी है। समापन के अवसर पर ऐपण विशेषज्ञ मीरा जोशी ने कहा कि हमारी पुरानी कला का जीवित रहना जरूरी है क्योंकि यह हमारी पहचान है। राधा देवी ने कहा कि मांगल गीत गायन हमारी संस्कृति का एक अभिन्न अंग है उसको विलुप्त होने से बचाना होगा । डा हेमलता धामी ने भी बच्चों को जीवन में सफलता के टिप्स देते हुए कहा कि हमें असफलता से घबराना नहीं चाहिए । धैर्य के साथ अपने प्रयास जारी रखने चाहिए।
आयोजित गतिविधियों में ओवरऑल चैंपियनशिप स्याल्दे विकासखंड के नाम रही । शिक्षक -शिक्षिकाओं की ऐपण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान किरण उपाध्याय, द्वितीय स्थान दीपा नंदा और तृतीय स्थान प्रकाश चंद्र के द्वारा प्राप्त किया गया। कवि सम्मेलन में हर्षित जोशी प्रथम, सुहानी जोशी द्वितीय और कनिका तिवारी तीसरे स्थान पर रही। पोस्टर प्रतियोगिता में निकिता बगड़वाल
प्रथम, रितु द्वितीय और सोनिया तृतीय रही। लोक नृत्य में आर्य इंटर कॉलेज देघाट प्रथम , राजीव गांधी नवोदय विद्यालय चौनलिया द्वितीय स्थान पर और राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कवैराला तृतीय स्थान पर रही ।मेहंदी में आर्य इंटर कॉलेज देघाट की निकीता प्रथम,राजीव नवोदय चौनलिया की भूमिका ने द्वितीय तथा जी जी आई सी बाडेछीना की प्रियंका आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लोक गायन में आदर्श इंटर कॉलेज देघाट की टीम प्रथम, राजीव गांधी नवोदय चौनलिया की टीम द्वितीय तथा जी.जी.आई.सी .द्वाराहाट की टीम तृतीय स्थान पर रही। कार्यक्रम में बी पांडे ,रमेश रावत, सरिता पांडे, गोविंद रावत, उमेश मिश्रा,प्रकाश चंद्र आर्य, मीनू जोशी, किरण भाकुनी, ज्योति पांडे, अनुराधा जेनोटी, सोनी कमाल ,कमला तिवारी,मनीष भट्ट, हेमलता वर्मा,मोनिका बिष्ट, नीरज बिष्ट,सवित जेनोटी, लता वर्मा रेनू ,बीना ,रिया, रजनी आदि शामिल रहे।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें