जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अल्मोड़ा में बालिका पंचायत शुरू, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डे ने किया उद्घाटन

अल्मोड़ा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दो दिवसीय बालिका पंचायत का उद्घाटन जिला अधिकारी आलोक कुमार पांडे ने बतौर मुख्य अतिथि किया। कार्यक्रम का प्रारम्भ में जिलाधिकारी द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। दीप प्रज्वलन में जिला अधिकारी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ,जिला होम्योपैथिक अधिकारी डॉक्टर बीना बरगली तथा डायट प्राचार्य गोपाल सिंह गैड़ा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में बालिकाएँ विभिन्न क्षेत्रों में अहम भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संदेश ग्लोबल टू वोकल पर हर क्षेत्र में कार्य किया जा रहा है। जिला प्रशासन शिक्षा के क्षेत्र में भौतिक व शैक्षिक संसाधन उपलब्ध कराने में तत्पर है तथा गुणवत्ता संवर्धन के लिए शिक्षकों की व्यवस्था तथा ई कंटेंट उपलब्ध करा रहा है। मुख्य शिक्षा अधिकारी अत्रेश सयाना ने कहा कि बालिका पंचायत के माध्यम से बालिकाओं को अपनी योग्यता और क्षमता विकास का अवसर प्राप्त होगा । डायट प्राचार्य जी.एस गैड़ा ने कहा कि बालिका पंचायत का उद्देश्य बालिकाओं में सभी क्षेत्रों में नेतृत्व कौशल का विकास करना है जिससे वे नवीन भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें। ।कार्यक्रम संयोजक डाॅ हेमचंद जोशी और डाँ दीपा जलाल ने कहा कि जिला स्तर पर विकासखंड से आई बालिका प्रतिभागियों द्वारा मांगलिक गीत, गायन ,पोस्टर, फैंसी ड्रेस, लोक नृत्य ,मेहंदी, कविता प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कक्षा 8 से 12 तक अध्यनरत बालिकाओं के मध्य विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं । उद्घाटन सत्र का संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर हेमचंद जोशी और विभिन्न प्रतियोगिताओं का संचालन डॉ दीपा जलाल द्वारा किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के संपादन में डॉ बी. सी. पांडे ,महेंद्र सिंह भंडारी, दीपचंद पांडे. कमलेश सिराड़ी प्रकाश चंद्र आर्य ,डॉक्टर नीलेश उपाध्याय, डॉक्टर सरिता पांडे, डाॅ हेमलता धामी ,रमेश सिंह रावत ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गोविंद सिंह रावत, उमेश चंद मिश्रा ,शोभित जेनोटी, नीरज जोशी, पूर्व प्रधानाचार्य नीलम नेगी, हेमलता वर्मा, मीनाक्षी उप्रेती ने सहयोग दिया। इस कार्यक्रम में 11 विकास खण्डों की बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें