राज्य शैक्षिक अनुसन्धान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड से अपर निदेशक पद से सेवनिवृत्ति के बाद आशा रानी पैन्यूली ने देहरादून नेशनल एकेडमी ऑफ़ डिफेन्स के निदेशक के रूप में नया दायित्व संभाल लिया है। ज्ञात हो कि आशा रानी पैन्यूली ने शिक्षा विभाग में अपने चौतीस साल के कार्यकाल में प्रवक्ता से अपनी सेवा की शुरुआत की। प्रयागराज (तत्कालीन इलाहाबाद ) से पी. ई. एस में चयन के बाद प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवाएं दी। इसके बाद श्रीमती पैन्यूली ने जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक, मुख्य शिक्षा अधिकारी, संयुक्त निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा, विभाध्यक्ष सीमैट, संयुक्त निदेशक और अपर निदेशक एस. सी. ई. आर. टी. के पदों पर कार्य किया। आशा रानी पेंन्युली के नाम कई अकादमिक उपलब्धियां भी दर्ज हैं। उन्हें निबंध प्रतियोगिता में उपराष्ट्रपति और भारत स्काउट गाइड में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त हो चुका है। वे भारत स्काउट गाइड में एशिया पैसिफिक लीडर अवार्ड से भी सम्मानित हो चुकी हैं और मलेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इसके अलावा सार्क देशों की आपदा प्रबंधन कार्यशाला में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। नेशनल एकेडमी ऑफ़ डिफेन्स को निदेशक के रूप में श्रीमती पेंन्युली के शिक्षा विभाग के लम्बे शैक्षिक नेतृत्व का लाभ मिलेगा। ऐसी आशा की जा सकती है।
|