सार्थक पहल, कृपाल सिंह शीला करा रहे प्रतियोगी प्रवेश परीक्षाओं की ऑन लाइन तैयारी

अल्मोड़ा,
ऑनलाइन माध्यम से शिक्षक कृपाल सिंह शीला 01 दिसंबर, 2024 से सप्ताह में दो बार रात्रि के समय बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय, विद्या ज्ञान,हिम ज्योति प्रवेश परीक्षा आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं। इस ऑनलाइन कक्षा में सल्ट ,स्याल्दे, नौबाड़ा, बासोट जैसे दूरस्थ क्षेत्रों के प्रवेश परीक्षा में बैठने वाले बच्चे जुड़ रहे हैं। कृपाल सिंह शीला ने न्यूज ओसियन को बताया कि इस कक्षा में 25 बच्चे जुड़ चुके हैं। उन्होंने अभिभावकों का आह्वान किया कि जो बच्चे इस निशुल्क कक्षा से जुड़ नहीं पाए हैं उनके अभिभावक अपने पाल्यों को शीघ्र इस कक्षा से जोड़कर लाभ उठाएं। इस कक्षा में श्री शीला के साथ शिक्षक गिरीश बिष्ट, मोहम्मद रजा और ललित तिवारी भी सहयोग दे रहे हैं। श्री शीला के अनुसार विगत वर्ष भी उन्होंने ऑन लाइन कक्षाओं के माध्यम से बच्चों की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई थी। उनके प्रयासों से पाँच बच्चों ने गत वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय, राजीव गाँधी नवोदय विद्यालय और विभिन्न छात्रवृत्ति परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की थी। दुर्गम क्षेत्र में जहाँ कोचिंग की शहरों जैसी सुविधा नहीं है वहाँ बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं की निशुल्क तैयारी कराने की श्री शीला की पहल को सार्थक कहा जा सकता है।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें