राजकीय इंटर कॉलेज खरोड़ा में धूमधाम से मनाया गया संविधान दिवस

चकराता विकासखंड के विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज खरोडा में संविधान दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर भाषण, चार्ट, पोस्टर और चित्रकला सम्बन्धी गतिविधियाँ आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ. उमेश चमोला ने कहा कि 26 नवंबर 1949 को भारतीय संविधान अपनाया गया था। इस वर्ष आज 26 नवंबर को संविधान अपनाये जाने की 75 वीं वर्षगाँठ पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही है। 26 जनवरी 2025 संविधान लागू करने की 75 वीं वर्षगाँठ के रूप में मनाई जाएगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृपाराम जोशी ने कहा कि संविधान द्वारा नागरिकों के अधिकार और कर्तव्य संरक्षित रहते हैं।  इंदु कार्की ने संविधान में दिए गए मौलिक अधिकार और कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कक्षा 10 की छात्रा साक्षी ने संविधान के महत्व पर दिए अपने भाषण में कहा कि संविधान देश को चलाने और नियंत्रित करने के लिए हमें दिशा निर्देश देता हैं। इस अवसर पर कक्षा 12 की छात्रा रेनू राणा, कक्षा 9 की आयुषी डिमरी, कक्षा 8 के छात्र आशाराम और कक्षा 6 के छात्र कृष ने संविधान दिवस से सम्बंधित पोस्टर तथा चित्र प्रस्तुत करते हुए संविधान के महत्व को बताया। सतबीर सिंह द्वारा भारत के संविधान से सम्बंधित क्विज का संचालन किया गया । इसके अंतर्गत बच्चों से संविधान पर आधारित प्रश्न पूछे गए। कार्यक्रम में मनीष, पमिता जोशी, प्रेम राणा और राधा डोभाल ने भी विचार व्यक्त किए।

विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)

इसे भी पढे ----

वोट जरूर करें

क्या आपको लगता है कि बॉलीवुड ड्रग्स केस में और भी कई बड़े सितारों के नाम सामने आएंगे?

View Results

Loading ... Loading ...

आज का राशिफल देखें